December 23, 2024

एबीवीटीपीएस के विभागीय अस्तपाल में तीन दिनों में 348 व्यक्तियों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण

कोरबा 4 अप्रैल। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) के विभागीय अस्पताल में जिला कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है। टीकाकरण केंद्र का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया के हाथों किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, आलोक लकड़ा, रामजी सिंह एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी एवं चिकित्साधिकारी डॉ. आरके साहू, डॉ. श्रीमती इंदु साहू, जिला प्रशासन से टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र लहरे एवं डॉ. अमित मिरी उपस्थित रहे।

मुख्य अभियंता श्री कोसरिया ने सभी व्यक्तियों से आग्रह किया है वे भी प्राथमिकता के साथ टीकाकरण कराकर महामारी कोविड-19 के खिलाफ इस मुहिम में अपना योगदान दें। टीकाकरण के पहले दिन एक अप्रैल को पहला टीका मड़वा के ग्रामीण दुकालूराम को लगाया गया। पहले दिन कुल 50 व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया। दूसरे दिन 150 एवं तीसरे दिन तीन अप्रैल को 148 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण के लिए लच्छनपुर, मड़वा, बसंतपुर, तेंदूभाठा समेत आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। जिला कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले में कुल 170 टीकाकरण केंद्र संचालित हो रहे हैं। अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण जारी है। टीकाकरण केंद्र में स्टाफ नर्स शोभा बंजारे, जीवंती, संजू श्रीवास, सोमदत्त पटेल और प्राथमिक अस्पाल मड़वा से आरएचओ मुकेश पहारे एवं श्रीमती शशिकला महिलांगे ड्यूटी पर कार्यरत हैं।

Spread the word