December 23, 2024

पुराने स्टाइल में होगा चुनाव, कोरबा सीट पिछड़ा वर्ग के लिए रह सकता है आरक्षित!

Editor
कोरबा। (News action)नगरीय निकाय चुनाव की तिथी जैसे जैसे नजदीक आ रही है। चुनाव सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रदेश में महापौर चुनाव को लेकर बदलाव की बातें सामने आ रही थी। जिस पर राज्य सरकार ने विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि पुरने स्टाइल में ही महापौर का चुनाव होगा। इसी बीच खबर मिल रही है कि महापौर के लिए कोरबा सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रह सकता है। बहरहाल जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी होने की संभावना है।

Spread the word