December 23, 2024

नोटिस के बाद भी पुलिस को अब तक नहीं सौंपे गए जमीन के दस्तावेज

 
न्यूज एक्शन। टीपीनगर स्थित दान में दी गई जमीन के दस्तावेज में गड़बड़ी व स्थान बदले जाने के मामले में कार्रवाई लंबित है । शिकायतकर्ता संतोष गोयल की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दान प्राप्तकर्ता अंजलि अग्रवाल पति आशीष अग्रवाल व अन्य को जमीन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने विगत 4अगस्त 2019 को नोटिस जारी किया था। लेकिन अब तक जमीन से जुड़े दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गए हैं । जिसके कारण पुलिस की जांच रूकी हुई है ।इस संबंध में शिकायतकर्ता का कहना है गड़बड़ी उजागर होने के डर से जान बूझकर पुलिस को दस्तावेज सौंपे नहीं जा रहे हैं ।

Spread the word