December 23, 2024

छोटी मछलियों पर कड़ाई, मगरमच्छों पर कब होगी कार्रवाई

कोरबा । कुछ सोसायटी संचालकों ने चावल की अफरा तफरी कर शासन को खूब चूना लगाया है। इसकी कई शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है। जिला स्तर पर भी शिकायत की गई है। जिसके बाद विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर रहे है। मगर चर्चा इस बात की है कि हजारों क्विंटल चावल की अफरा तफरी करने वालों के बजाए थोड़ा बहुत कम स्टॉक वाले सोसायटी संचालकों पर कार्रवाई का फंदा कसा जा रहा है। विभागीय संरक्षण में यह पूरा खेल हो रहा है। शिकायत करने वाले आरोप लगा रहे है कि एक सोसायटी संचालक अमन पटेल ने तीन तीन हजार क्विंटल चांवल का घाल मेल किया है। जिसे पूरी तरह से अभयदान दे दिए जाने की चर्चा है। जबकि ऐसे बड़े मामलों में रिक्वरी से शासन का खजाना भर सकता है। जिला स्तरीय सरंक्षण और राजनीतिक दबाव के कारण केवल छोटी मछलियों का शिकार हो रहा है। बताया जा रहा है कि पंचवटी में सोसायटी संचालकों की बैठक लेने फूड इस्पेक्टर द्वारा आदेशित किया गया था। जिसमें स्टॉक का घोषणा पत्र देना था। बताया जा रहा है कि कहीं अधिकारी न निपट जाए इसके लिए कुछ सोसायटी संचालकों पर ही कार्रवाई करने का खेल हो रहा है।

Spread the word