December 23, 2024

जूनियर क्लब के पास मेन रोड़ में गिरा पेड़ , स्ट्रीट लाइट बंद , अंधेरे में हादसे का खतरा , काॅलोनी के कई घरों में बिजली गुल

Exif_JPEG_420

कोरबा । बारिश के कारण सीएसईबी कोरबा पूर्व के जूनियर क्लब के पास विशालकाय पेड़ बीच सड़क में गिर गया है। जिससे स्ट्रीट लाइट बंद है ।काॅलोनी के कई घरों में बिजली गुल हो गई है । आंशिक विद्युत सप्लाई के कारण शार्ट सर्किट से एक फेस में विद्युत व्यवस्था बाधित है ।अंधेरे के कारण बीच सड़क में गिरा पेड़ नजर नहीं आ पा रहा है ।जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है । पाड़ीमार फ्यूज काल सेंटर में शिकायत किए जाने के बाद भी अब तक विद्युत वितरण विभाग का अमला सुधार के लिए मौके पर नहीं पहुँचा है । ज्ञात रहे कि विद्युत वितरण विभाग द्वारा सतत मेंटनेस का दावा किया जाता है ,मगर मौसम परिवर्तन के साथ इस तरह की समस्या नई नहीं है ।

Spread the word