December 24, 2024

कोरबा : बीजापुर के शहीदों को भाजयुमो ने दी श्रधांजलि

कोरबा 4 अप्रैल। बीजापुर नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त जवानों को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक में श्रद्धांजलि दी व ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।

बता दें कि प्रदेश में कल बीजापुर सुकमा बॉर्डर के पास सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे आधिकारिक तौर पर आज 23 जवानों के शहीद होने की पुष्टि राज्य सरकार द्वारा की गई। वहीं दूसरी ओर मुठभेड़ में दर्जन भर नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित देश व प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

इस आयोजन में जिला भाजयुमो अध्यक्ष पंकज सोनी जी, वैभव शर्मा , रंजू यादव , रामावतार पटेल , राजा यादव जी, नवनीत राहुल शुक्ला व अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word