December 23, 2024

कोरोना: रविवार को छत्तीसगढ़ में कुल 5250 नए मामले

रायपुर 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज राज्य में 5250 नए मामले सामने आए जबकि राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 1213 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के जिलों में नए संक्रमण के मामलों की स्थिति इस प्रकार है – दुर्ग 995, राजनांदगांव 425, बालोद 110, बेमेतरा 487, कबीरधाम 106, रायपुर 1213, धमतरी 131, बलौदा बाजार 147, महासमुंद 237, गरियाबंद 40, बिलासपुर 291, रायगढ़ 118, कोरबा 189, जांजगीर चांपा 46, मुंगेली 33, गौरेला पेंड्रा मरवाही 22, सरगुजा 182, कोरिया 38, सूरजपुर 64, बलरामपुर 32, जशपुर 133, बस्तर 92 कोंडागांव 41, दंतेवाड़ा 22, सुकमा 01, कांकेर 43, नारायणपुर 06, बीजापुर 05 तथा अन्य राज्य एक।

Spread the word