ठेकेदार की लापरवाही से एक सप्ताह से सीएसईबी काॅलोनी में लगा है कचरे का ढेर
कोरबा । (News action )सीएसईबी कोरबा पूर्व काॅलोनी में ठेकेदार की लापरवाही से स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ रहा है । कालोनी में बनाए गए कूड़ादान भर जाने के बाद कचरा खाली कर उसे निष्पादित करने के बजाय कालोनी में ही ढेर लगा दिया गया है ।पिछले एक सप्ताह से कालोनी में कूड़ेदान से कचरा तो बाहर निकाल दिया गया है । मगर उसका उठाव नही किया गया है । बारिश के कारण कचरे ढेर से जहाँ दुर्गंध उठ रही है वहीं कालोनी वासी गंदगी से परेशान हैं । बाहर पड़ा कचरा भी हवा से उड़कर इधर उधर फैल रहा है । कूड़ेदान से कचरा निकालने के बाद उसका त्वरित निष्पादन आवश्यक अन्यथा संक्रमण काल बारिश में संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा होने की प्रबल संभावना है । कचरा उठाव में ठेकेदार की घोर लापरवाही है , जिसके द्वारा इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है ।न ही सीएसईबी प्रबंधन इसकी मानिटरिंग कर रहा है ।