December 25, 2024

जिस सोसायटी में पर्याप्त स्टाक वहाँ भी चावल की आपूर्ति !

कोरबा (न्यूज एक्शन) । जिले में संचालित कई सोसायटियों में चावल स्टाक में भारी गड़बड़ी की गई है । जिन सोसायटी में चावल कम है उन सोसायटी में आनलाइन गलत स्टाक आकलन एंट्री कर दी गई है । इस फर्जीवाड़ा के शिकायत के बाद भी खाद्य विभाग ऐसे सोसायटियों के भौतिक सत्यापन के बजाय उनके फर्जीवाड़ा को दबाने में जुटा हुआ है । यानी कि जिन सोसायटी में आनलाइन पर्याप्त स्टाक दिखाया गया है वहाँ भी छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड कोरबा द्वारा सितम्बर माह के खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए डिओ काटे जाने की प्रक्रिया की जा रही है । अगर जिन सोसायटी में पर्याप्त स्टाक दिखाया जा रहा है वहां इस माह के खाद्यान्न का स्टाक भेजा जाता है तो इसका क्या औचित्य ? वहीं दूसरी ओर जिन सोसायटी में स्टाक नहीं है उनमें पर्याप्त स्टाक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ।इससे साफ है कि जिले में पदस्थ आनलाइन रिकार्ड एंट्री करने वाले रायपुर के कर्मचारी और विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदेह के दायरे हो सकती है ।यह फर्जीवाड़ा शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में जमकर हो रहा है । अब देखना है कि विभाग कब मलाई खाने वालों से रिकवरी कर सरकार का खजाना भरने में दिलचस्पी दिखाती है ।

Spread the word