December 23, 2024

शनि मंदिर में चोरी का प्रयास, दानपेटी से चोरी करते एक का हाथ फंसा

कोरबा 5 अप्रैल। पावर हाउस रोड कोरबा स्थित श्वेता नर्सिंग होम सामने नवनिर्मित शनि भगवान के मंदिर में आज सुबह दो चोर घुसे। दान पेटी में रखे पैसे निकालने के लिए इन लोगों ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा और फिर जब दान पेटी में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास किया तो एक चोर का हाथ उसी में फंस गया। दोनों चोरों ने मिलकर हाथ निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली । मंदिर के भीतर हो रही खटर पटर को सुन पुजारी के परिवार के एक सदस्य ने जब मंदिर में झांक कर देखा तो पाया कि 2 लोग अंदर अपने बचने का प्रयत्न कर रहे थे । देखते ही देखते यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा चोरी करने मंदिर में घुसे चोर रंगे हाथ पकड़े जाने के बावजूद तमाम तर बहाने बाजियां करते रहे।

Spread the word