November 22, 2024

असम:90 मतदाताओं वाली पोलिंग बूथ पर पड़ गये 171 वोट

◆ चुनाव आयोग ने 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड

गुवाहाटी 5 अप्रैल:असम विधानसभा चुनाव में धांधली का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, दीमा हसाओ जिले की हाफलोंग विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस सीट के एक पोलिंग बूथ पर 90 मतदाताओं के नाम वोटिंग लिस्ट में थे, लेकिन अब हैरानी वाली बात ये है कि इस पोलिंग बूथ पर फिर भी 171 वोट पड़ गए। अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटिंग के दौरान हुई इस अनियमितता को देखते हुए पोलिंग बूथ के 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हाफलोंग सीट पर यह मतदान केंद्र खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) में था। अब इस पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान की मांग की जा रही है और माना जा रहा है कि यहां फिर से चुनाव कराया जा सकता है। अधिकारियों को निलंबित करने का ये फैसला डिप्टी कमिश्नर-कम-डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफ़िसर डिमा हसाओ के आदेश पर लिया गया है। ये आदेश उन्होंने 2 अप्रैल को वोटिंग के अगले दिन ही जारी कर दिया था, लेकिन ये मामला अब सामने आया है।

Spread the word