December 23, 2024

बंगाल में चुनाव प्रचार करने से शहनवाज हुसैन को रोका, घरने पर बैठे भाजपा नेता

कोलकाता 5 अप्रैल: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को रविवार को बंगाल की पुलिस ने शांति भंग की आशंका जताते हुए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया। श्री हुसैन उस वक्त हावड़ा के बांक्रा खेजुर तला में पार्टी उम्मीदवार राजीव बनर्जी के समर्थन में सभा संबोधित करने जा रहे थे। इस पर हुसैन की पुलिस से बहस भी हुई।

उन्होंने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में हमने प्रचार किया तो शांति भंग नहीं हुई लेकिन यहां बहाना बनाया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई के विरोध में शाहनवाज वहां धरने पर बैठ गए। उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की। तब पुलिस ने उन्हें आगे जाने दिया। उन्होंने कहा कि अपनी विदाई से तय ममता बनर्जी ऐसे हथकंडे अपना रही हैं मगर बंगाल में भाजपा का आना तय है।

Spread the word