ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन हो रहा खाद्यान्न वितरण!
कोरबा । खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने राशन में ऑन लाइन वितरण व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए शासन द्वारा सोसायटी संचालकों को टेबलेट दिया गया है। टेबलेट में कार्ड में शामिल नाम वाले किसी एक व्यक्ति की फोटो खिंचने के साथ अंगूठा लिया जाता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सोसायटी में ऑनलाइन खाद्यान्न वितरण के बजाए ऑफलाइन में काम चल रहा है। इसका कारण बताया जाता है कि अधिकांश सोसायटी संचालकों को टेबलेट का उपयोग करना नहीं आता। जिसके कारण वे ऑफलाइन में खाद्यान्न वितरण कर देते है। अब जब कोरबा में खाद्यान्न वितरण में आनलाइन गड़बड़ी की शिकायत बढ़ गई है। ऐसे में ऑफलाइन वितरण का हाल सहज ही समझा जा सकता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सोसायटी में मिट्टी का तेल समय पर वितरित नहीं किया जा रहा है। माह के अंत में मिट्टी तेल की सप्लाई होने के कारण अधिकांश हितग्राहियों को यह लाभ नहीं मिल पाता। जबकि अगले माह के प्रथम सप्ताह में इसका वितरण कर देना चाहिए। इस तरह की लापरवाही के कारण खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी का साया हमेशा मंडराता रहा है। जिन सोसायटी संचालकों को टेबलेट का संचालन करना नहीं आता उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना चाहिए। लेकिन खाद्य विभाग को इससे कोई लेना देना नहीं है।