December 24, 2024

सोनी और राठौर की दावेदारी नजर आ रही पुख्ता

News action (editor)

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है। वैसे ही अब चुनावी सरगर्मी भी बढ़ने लगी है। नेता जहां टिकट की जुगत में है। वहीं जनता किसे टिकट मिलेगा इसकी चर्चा में मशगुल है। ऐसी ही चर्चाओं में इन दिनों कांग्रेस के दो नेता महापौर पद की टिकट के लिए केन्द्र बिंदु बने हुए है। लेाग मान रहे है कि कांग्रेस इस बार पूर्व शहर अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी एवं पूर्व सभा पति संतोष राठौर को टिकट दे सकती है। वैसे भी नगरीय राजनीति का दोनों को अच्छा खासा अनुभव है। कांग्रेस अगर दोनों में से किसी एक को टिकट देती है तो इसका फायदा पार्टी को मिल सकता है। वैसे भी महापौर के टिकट में सोनी और राठौर की दावेदारी पुख्ता नजर आ रही है। सूत्र बता रहे है कि दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

Spread the word