ईंट के अवैध कारोबारी आये प्रशासन की नजर में, की गई कार्रवाई
कोरबा 7 अप्रेल। मंगलवार को ग्राम आमा खोखरा में अवैध लाल ईंट बनाने बनाकर व्यवसाय करने वाले लोगों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजय कुमार एवं नायब तहसीलदार श्री डी. आर.ध्रुव तथा टीम के द्वारा औचक छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें अयाज बक्श निवासी कटघोरा ईंट भट्टे से 1 लाख 10 हजार व छोटेलाल निवासी ग्राम आमा खोखरा 1 लाख 50 हजार, लक्ष्मी लहरे निवासी कटघोरा से 2 लाख ईट व 9 घन मीटर अवैध कोयला सहित 3 ट्रेक्टर , मुन्ना लाल निवासी ग्राम कटघोरा से 1 लाख 90 ईंट , कुशल सिंह निवासी ग्राम आमा खोखरा से 60 हजार लाल ईंट जप्त किया गया है जो सभी लाल ईंटों की संख्या 7 लाख 10 हजार है एसडीएम व नायब तहसीलदार द्वारा लाल ईंट जप्त करते हुए ग्राम कोटवार एवं उनके के पास सुपर्दगी कर सभी प्रकरणों को माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन जिला खनिज शाखा को प्रेषित कर दिया है।
इसी प्रकार एसडीएम संजय कुमार मरकाम के निर्देशन में सोनित मेरिया एवं उनकी टीम के द्वारा सलिहाभाँटा – जटगा के ग्राम अतरोटी में अवैध मिट्टी उत्खनन और परिवहन करते हुए एक जेसीबी और 2 सोल्ड ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मिट्टी उत्खनन करते हुए पकड़ा गया है उक्त पर माइनिंग के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है जेसीबी किसी जसिर अंसारी और दोनों सोल्ड ट्रेक्टर जिसमे एक दीपांकर विश्वास और दूसरा शंकर विश्वास के बताये जा रहे हैं जप्त जेसीबी और दोनो ट्रैक्टर को जटगा थाना प्रभारी के सुपर्द करते हुए थाना परिसर में ही खड़ा किया गया है।