December 24, 2024

कल होगी आरक्षण की प्रक्रिया , किस वर्ग से होगा अगला महापौर

न्यूज एक्शन । निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार को हेागी। इसी के साथ तय होगा कि इस बार किस वर्ग से महापौर चुना जाएगा। कोरबा नगर निगम में महापौर का पद पिछड़ा वर्ग या तो सामान्य के लिए आरक्षित होगा। इस पर सबकी निगाह टिकी हुई है। अगर सामान्य व पिछड़ा वर्ग आरक्षित हुआ तो कांग्रेस की ओर से कई दावेदार उभरकर सामने आ रहे है जो चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है। अगर महापौर परिवार से कोई दावेदार इस बार चुनाव नहीं लड़ा तो उनके नजदीकी मानें जाने वाले कई नेताओं पर दांव लगाए जाने की पूरी संभावना है। वहीं भाजपा में भी कई दावेदार है। अब तक हुए आरक्षण के समीकरण में 2000 एसटी मुक्त,2004 ओबीसी मुक्त,2009 सामान्य मुक्त,2014 सामान्य महिला रहा है। अब कल के आरक्षण प्रक्रिया पर सब निगाह बनाए हुए है।

Spread the word