December 23, 2024

हाईटेंशन की चपेट में आया मजदूर !

न्यूज एक्शन ।  शहर के एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान में मजदूर के काम के दौरान हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसने की खबर है । सूत्र बताते हैं कि एक पूर्व पुलिस कर्मी को प्रतिष्ठान के सुरक्षा का जिम्मा मिला हुआ है । झुलसने वाला कर्मचारी पूर्व पुलिस मेन के गाँव का एवं रिश्तेदार बताया जा रहा है । यही वजह है कि मामले को दबा दिया गया है । झुलसे मजदूर को शहर के एक निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराए जाने की खबर है । बताया तो यह भी जा रहा है कि पूर्व पुलिस मेन ने अपने पहुँच के दम पर दुर्घटना पर पर्दा डाल पुलिस को भी इसकी खबर  देना मुनासिब नहीं समझा है ।

Spread the word