December 23, 2024

छत्तीसगढ़: 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का सुझाव

जशपुर नगर 8 अप्रेल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला को ईमेल भेजकर 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव, कोरोना महामारी के भयावह स्थिति के दृष्टिगत दिया है।

जशपुर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर में संक्रमितों के साथ मृत्यु का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण अब महामारी के रूप में तीव्रता के साथ पिछले बार के तुलना में और ज्यादा गति से फैल रहा है। कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने के लिए, व्यक्तियों का समूह में एकत्रित नहीं होना ही प्रारंभिक उपाय है।

फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष ने लिखा है कि कोरोना महामारी के हालात में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करना आत्मघाती होगा। वर्तमान में परीक्षा की तैयारी के प्रारंभिक प्रक्रिया को स्थगित रखा जाना उचित होगा,ताकि कम्युनिटी संक्रमण की संभावना उत्पन्न ना हो। उन्होंने बताया कि कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अनेक लोगों का मौत भी हुआ है। ऐसे परिस्थितियों में,परीक्षा का आयोजन का निर्णय भविष्य में समय काल परिस्थिति के आधार पर लिया जाना उचित होगा। फिलहाल सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति है,जोकि वर्तमान परिस्थिति में आवश्यक है। फेडरेशन के कहना है कि जान है तो जहान है,व्यक्ति है तो परिवार है।

उन्होंने बताया कि विगत 26 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल को इन तथ्यों से अवगत कराया गया था। लेकिन उन्होंने फेडरेशन के सुझाव को आंशिक मानते हुए 6 अप्रैल को जारी अपने आदेश में कोरोना पीड़ित छात्र को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में नहीं बैठने देने का उल्लेख किया है। फेडरेशन के कहना है कि परीक्षा केंद्र में यदि कोई संक्रमित विद्यार्थी बैठ जाता है,तो क्या सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिवार तक कोरोना संक्रमण नही होगा। क्या गली मोहल्ले तक संक्रमण नहीं फैलेगा ? फेडरेशन के कहना है कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के संभावना से बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दिया गया था। लेकिन, आज जब कोरोना संक्रमण महामारी अपने भयानक रूप में फैल रहा है, तो माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है ! फेडरेशन ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का माँग करते हुए जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

Spread the word