December 23, 2024

सेल्फी के शौक में सांसत में पड़ी जान, 112 की टीम ने संकट से उबारा

कोरबा 8 अप्रेल। जिले के पोंड़ी उपरोड़ा के बांगो में सेल्फी का शौक एक बार फिर भारी पड़ गया. सेल्फी के चक्कर में तीन दोस्तों की जान पर बन आई.जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों युवक बीच नदी में सेल्फी ले रहे थे,की अचानक पानी का स्तर बढ़ा और तीनों युवक फंस गए। समय रहते एक युुुवकने डायल 112 को सूचना दे दी जिसके बाद 112 की टीम ने पुलिस ने तीनो को काफी मुश्किल से बाहर निकाला.

समय पर डायल 112 की सहायता नहीं मिलती तो कटघोरा जेल बस्ती में रहने वाले तीन युवकों शुभम यादव पिता झारी राम उम्र 19 वर्ष, प्रभात पिता राधेश्याम वैष्णव उम्र 19 वर्ष, राजा जायसवाल पिता गुलाब जायसवाल उम्र 18 वर्ष ,की जान सांसत में फंस सकती थी। रोमांच के चक्कर में तीनों ने अपनी जान दांव पर लगा दी। लेकिन समय रहते मदद मिल जाने से तीनों सुरक्षित बच गए। दरअसल तीनों युवक बांगो बांध घूमने के लिए गए हुए थे। जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों नदी के बीच जाकर सेल्फी लेने लगे। इस दौरान 120 मेगावाॅट बिजली उत्पादन का काम अचानक शुरु होने से पानी का लेवल बढ़ गया और तीनों पानी से घिर गए। इस बीच किसी ने डायल 112 को सूचित किया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी से खींचकर तीनों की जान बचा ली। इस दौरान किसी को किसी तरह की चोट नहीं लगी। जान बच जाने के बाद तीनों युवकों ने 112 पुलिस की टीम को साधूवाद दिया।

Spread the word