November 23, 2024

शासकीय राशन दुकानों के आबंटन के लिए मिले आवेदनों में दावा-आपत्ति 15 अप्रैल तक

कोरबा 08 अप्रैल 2021. विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों में दावा-आपत्ति 15 अप्रैल तक आमंत्रित की गई है। ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र आवेदनों के दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय में 15 अप्रैल तक मंगाई गई है। शासकीय राशन दुकानों के संचालन करने के लिए जमा किए गए आवेदनकर्ता दावा-आपत्ति निर्धारित तिथि के अंदर जमा कर सकते हैं। पात्र-आपत्र आवेदनों की सूची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी कोरबा श्री सुनील नायक ने बताया कि विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेंदरकोना, सोनगुड़ा, कटकोमा, मुढुनारा, करूमौहा, चाकामार, सकदुकला, बगबुड़ा, उरगा, कुकरीचोली, भैसमा एवं पंडरीपानी में शासकीय राशन दुकान आंबटन के लिए आवेदन मंगाया गया था। आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी कर आवेदन कर्ताओं से दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है।

Spread the word