दीपका में रही दुकानें बंद, खतरे को भांप रहे कारोबारी
कोरबा 9 अप्रैल। कोयलांचल दीपका, गेवरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को भली-भांति समझने को लेकर आम लोग और कारोबारी पॉजिटिव रवैय्या दिखा रहे है। शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश पर आज यहां बंद की स्थिति रही। इसे बेहतर माना जा रहा है।
इससे पहले देखने को मिलता था कि साप्ताहिक अवकाश पर भी कई दुकानें खुली रहती थी और कारोबारी अपना काम करते थे। कई स्तर पर इसका विरोध किया गया। कुछ समय पहले प्रशासन ने ऐसे मामलों को ध्यान में रखा और नियम की उपेक्षा करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की। उन पर जुर्माना लगाया। इसके जरिये संदेश देने की कोशिश की गई कि नियम सबके लिए बराबर है और उन्हें यह मानना होगा। इसी का परिणाम रहा कि आज साप्ताहिक अवकाश पर सभी दुकानें बेहतर ढंग से बंद रखी गई। किसी भी क्षेत्र से कोई भी शिकायत नहीं मिली। इसे लेकर माना जा रहा है कि कोरोना के साथ.साथ अपने रिकार्ड की चिंता भी कारोबारी कर रहे है ताकि आगे किसी प्रकार की खतरे पैदा न हो सकें। इससे पहले कोयलांचल के कई क्षेत्रों में तेंदुआ की धमक अपने शावक के साथ हो चुकी है। इससे भी बड़े हिस्से में डर बना हुआ है। लोग नहीं चाहते कि डर की भावना को यूं ही समाप्त होने नहीं दिया जाए।