December 23, 2024

परला उप सरपंच की शिकायत, पंचों ने पद से हटाया

कोरबा 9 अप्रैल। पोड़ीउपरोडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत परला में विगत लंबे समय से उपसरपंच अजीम खान को लेकर उनकी कार्यशैली पर पंचों के बीच शिकवा शिकायत का दौर चल रहा है। जिस पर एसडीएम संजय कुमार मरकाम के समक्ष पंचों ने विभिन्न शिकायतों को लेकर आवेदन किया था। जिस पर 8 अप्रैल 2021 को अविश्वास की कार्यवाही पूर्ण कर पूर्व उपसरपंच अजीम खान को हटा दिया गया है। अविश्वास के दौरान अऋारह पंच उपस्थित रहे, जिसमें 14 मत अविश्वास के पक्ष में पड़ा एवं तीन मत अजीम खान को पढ़ें। एकमत अवैध रहा, अब ग्राम पंचायत परला के पंचों की बीच उपसरपंच बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस इस अविश्वास के कारवाही में नायक तसिलदार डीआर ध्रुव सचिव सोहन सिंह एवं अन्य टीम के सदस्यों ने शांतिपूर्वक अविश्वास का चुनाव संपन्न कराया।

Spread the word