CG लॉकडाउन ब्रेकिंग : दो और जिलों में लगा कंप्लीट लॉकडाउन…एक शनिवार से तो दूसरा रविवार से होगा पूरी तरह बंद
जशपुर 9 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच प्रदेश में अब तक 6 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है। दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा के बाद अब जशपुर और बालोद में भी कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। जशपुर में 11 अप्रैल के लॉकडाउन लगने जा रहा है, तो वहीं बालोद जिला कल शाम से ही कंप्लीट बंद होने जा रहा है। बालोद कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
बालोद जिला 10 अप्रैल से लॉकडाउन
कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने आदेश दिया ह कि 10 अप्रैल की शाम 6 बजे से जिले में लॉकडाऊन लगाया जायेगा। ये लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा। 9 दिन के इस कंप्लीट लॉकडाउन में सबकुछ बंद रहेगा। जिले की सीमा सील होगी। वहीं सिर्फ दवा दुकानों को संचालित करने की इजाजत होगी। वहीं पेट्रोल पंपों में सिर्फ इमरजेंसी सेवा, प्रेस मीडिया और परीक्षार्थियों को ही पेट्रोल दिया जायेगा।
जशपुर जिले में 11 से लॉकडाउन लगेगा
जशपुर जिला में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगने जा रहा है। जशपुर में 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगेगा। जशपुर जिले की तमाम सीमाओं को सील कर दिया जायेगा, वहीं किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ मेडिकल दुकानों का संचालन होगा। वहीं पेट्रोल पंपों में सामान्य लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। सुबह तीन घंटे के लिए दूध बांटने और बेचने की इजाजत होगी। दुकान नहीं खोलने की इजाजत होगी, दुकान के बाहर ही अस्थायी स्टाल में दूध बेचे जा सकेंगे। शराब दुकानें बंद रहेगी, वहीं धार्मिक, पर्यटन स्थनल भी बंद रहेंगे।