December 23, 2024

जी एस टी डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने जहर खाया, इलाज के दौरान मौत

नोएडा 10 अप्रैल। नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-99 के सुप्रीम कोर्ट सोसायटी में दिल्ली के जीएसटी डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी ने गुरुवार की रात को जहर खा लिया. गंभीर हालत में नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों की करीब 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. ससुराल पक्ष ने अमन सिंगला और उसके परिजनों पर दहेज की मांग करने और प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. थाना सेक्टर में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने अमन सिंगला सहित उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है.

युवती के परिजनों ने बताया कि उसका पति मारपीट करता था और लगातार प्रताड़ित करता था. कुछ दिनों पहले अमन सिंगला के घर से वापस मायके ले जाने की मांग भी की थी, लेकिन हमने किसी तरीके से दोनों को मनाने की कोशिश की थी. लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सीए की पढ़ाई कर चुकी थी. फिलहाल वह वकालत करने वाली थी. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति के शोषण और प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने जहर खा लिया, जिसकी गुरुवार देर रात करीब एक बजे मौत हो गई

Spread the word