December 23, 2024

गारमेंट शॉप का ताला तोड़कर कपड़े व नगदी रकम पार

कोरबा 10 अप्रैल। पाली में नए बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित एक गारमेंट शॉप का ताला तोडक़र चोरों ने बड़ी संख्या में कपड़े और नगदी पार कर दी। चोरों की हरकतें यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। इस आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम देने वाले चोर चार पहिया वाहन के साथ यहां पहुंचे थे। मुरली मनोहर की अभय गारमेंट पहुंचने के साथ चोरों ने यहां का ताला तोड़ दिया। चोरों ने भीतर में काफी संख्या में शर्ट पैंट और अन्य कपड़े इक्कटे किए। इसके साथ गल्ले में रखी नकदी रकम समेट ली और चार पहिया वाहन के साथ यहां से चलते बने। चोरों की पूरी गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आज सुबह दुकान संचालक मुरली मनोहर से मौके पर पहुंचा तो उसने ताला टूटा हुआ और सब कुछ अस्त-व्यस्त पाया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि उसे हजारों की चपत लगी है। पुलिस ने 457 380 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से भी जरूरी सहायता ली जाएगी।

Spread the word