December 23, 2024

मालगाड़ी के नीचे आकर युवक ने की खुदकुशी

कोरबा 11 अप्रैल। रविवार को सुबह एक युवक ने पटरी पर लेटकर खुदकुशी कर ली। उसके गर्दन के ऊपर से ट्रेन का पहिया धड़कते हुए पार हो गया। घटना को लेकर पुलिस ने माना की यह खुदकुशी का मामला है। मर्ग कायम करने के साथ आगे की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एसईसीआर के कोरबा-गेवरा रोड रेलखंड पर सर्वमंगला-फोकटपारा क्षेत्र में सुबह करीब 8 से 9 बजे के मध्य यह घटना हुई। सूचना के थोड़ी देर बाद सर्वमंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक मोटरसाइकिल पर मोबाइल में बात करते हुए पटरी की तरफ आया और मोटरसाइकिल को पटरी के निकट खड़ी करने के बाद बात कर रहा था कि कुछ ही देर में गुजरी मालगाड़ी के नीचे आकर उसने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान राज कुर्रे उर्फ राजा पिता सागर कुर्रे 21 वर्ष के रूप में की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में से उसके भाई दद्दू ने बताया कि राज ने लव मैरिज किया था और इसके बाद से अपने ससुराल गांव कथरीमाल में ही रहने लगा था। बताया जा रहा है कि वह ससुराल से सीधे कोरबा आया और अपने घर रातखार भी नहीं गया था कि रास्ते में आत्महत्या को उसने अंजाम दिया। यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस द्वारा मार्ग पंचनामा बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

Spread the word