December 23, 2024

झूलेलाल जयंती पर रैली नहीं, सिंधी समाज ने किया जनजागरण

कोरबा 11 अप्रैल। 10 अप्रैल को सिधु दिवस पर कोरबा सिंधी समाज द्वारा कोविड 19 के मद्देनजर जनता जागरूकता दिवस मनाया गया, जिसमे मास्क पहनहने, दूरी बनाने एवं वेक्सीन लगाने हेतु कोरबा जिले में 5 टीम बना कर जागरूक करने का प्रयास किया गया। समाज ने झूलेलाल जयंती पर कोई कार्यक्रम नहीं करना तय किया है।

Spread the word