December 24, 2024

डायलिसिस बंद होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

कोरबा 11 अप्रैल। जिला अस्पताल परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर में सामान्य एवं हेपेटाईटिस एचसीव्ही दोनों प्रकार के लगभग 22 मरीजों का डायलीसीस होता है। प्रबंधन ने 12 अप्रैल से डायलीसीस सुविधा बंद करने की जानकारी मरीजों को दी है। सुविधा एकाएक बंद कर दिये जाने मरीजों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रभावित मरीज चंद्रभूषण महतो निवासी दीपका, चंद्रिका प्रसाद कोरबी, संतोषी निवासी डोंगरा कनकी ने सीएमएचओ को लिखित में आवेदन कर तत्काल डायलिसिस सुविधा प्रदान करने की मांग की है। कहा गया है कि लाकडाउन के दौरान स्वास्थ्य से संबंंधित मसलों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अपेक्षा की गई है कि प्रशासन इस विषय पर बेहतर निर्णय लेगा।

Spread the word