December 23, 2024

मालवाहक ने मजदूर को चपेट में लिया, मौके पर मौत

कोरबा 11 अप्रैल। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर पताड़ी के समीप तेज रफ्तार भारी वाहन ने साइकिल सवार की जान ले ली। उरगा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक 25 वर्षीय मानिकपुर निवासी रमेश उरांव राज मिस्त्री का काम करता था और अपने ससुराल पताड़ी में रहता था। रोज की तरह मजदूरी करने कोरबा आया हुआ था। काम कर जब वापस पताड़ी वापस लौट रहा था। इस दौरान पताड़ी पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मर्ग कायम करने के साथ आगे की प्रक्रियाएं पूरी की गई और शव को पोस्टमार्टम कर लिए जिला अस्पताल रवाना किया। मृतक के ससुर धनेश्वर उरांव ने बताया की उसका दमाद रमेश उरांव जब काफी समय बीत जाने के बाद घर नही पहुचा तो वो खोजबीन करने लगा इस दौरान पता चला की पताड़ी के पास एक्सिडेंट हुआ है। आकर देखा तो मृतक उसका दामाद निकला। एनएच 49 बी में हो रहे हादसों को नियत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Spread the word