December 23, 2024

श्रीविल्लिपुथुर 12 अप्रैल: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार माधव राव का निधन हो गया. माधव राव श्रीविल्लिपुथुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे. कांग्रेस नेता माधव राव का स्वास्थ्य कारणों से निधन हो गया. उनके निधन से परिवार के साथ पार्टी और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई.
माधव राव दो सप्ताह पहले फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे. उनका रविवार सुबह निधन हो गया.

बता दें कि तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों पर हाल ही में मतदान सम्पन्न हुआ है. 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए तमिलनाडु में एक चरण में वोटिंग कराई गई

Spread the word