December 23, 2024

कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना से मौत

भिलाई 12 अप्रैल: कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मंगा सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. मंगा सिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगा सिंह ट्रांसपोर्टर थे. वे परिवहन संघ से लंबे समय तक जुड़े रहे.
वहीं प्रथम निगम चुनाव में मंगा सिंह सेक्टर-6 से पार्षद चुने गए थे.

मंगा सिंह के निधन पर विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी, दुर्ग विधायक अरुण बोरा, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Spread the word