December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने नगर निगम कोरबा के नवनियुक्त आयुक्त राहुल देव के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध किये गये कार्यवाही को सराहा


कोरबा । (editor news action )रामपुर विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि जो निर्माण कार्य नगर निगम क्षेत्र में हुआ ही नहीं है ,जहां गली बनी नहीं है और राशि निकालने के लिए इंजीनियर के द्वारा स्टीमेट तैयार करके वैल्यूएशन करने के पश्चात राशि दी गई है ।इससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जो धोखाधड़ी व राशि गबन की गई इस पर निर्भयतापूर्वक कोरबा नगर निगम के नवनियुक्त युवा आयुक्त राहुल देव के कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए ननकीराम कंवर ने कहा कि कमिश्नर को यह भी ध्यान देना चाहिए कि जिन लोगों ने ऐसे भ्रष्ट कार्यों के लिए भ्रष्टाचार किए हैं ।ऐसे निर्माण कार्य को स्वीकृति देने वाले व प्रस्ताव पास करने वाले जो पार्षद सहित उनके सदन के लोग जो इस मामले में जुड़े हुए हैं ,जिस ठेकेदार ने कार्य के लिए पैसा लिया है उन सभी के विरोध में कार्यवाही करना चाहिए ।

Spread the word