March 30, 2025

पसरखेत रेंजर मरावी ने पदभार संभाला

कोरबा 12 अप्रैल। कोरबा वनमंडल के पसरखेत के नए रेंजर मरावी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने दीपक गावड़े का स्थान लिया, जिनका तबादला धमतरी हो गया है। श्री गावड़े डीएफओ द्वारा रिलिव किए जाने के बाद शुक्रवार को रेंजर मरावी को पदभार सौंपा और अपनी रवानगी नवीन पदस्थापना स्थल के लिए डाल दी। इससे पहले श्री मरावी वन परिक्षेत्र बालको में डिप्टी रेंजर का कार्य देख रहे थे। पसरखेत रेंजर दीपक गावड़े के स्थानांतरण के बाद प्रशासन ने प्रभारी रेंजर के रूप में उनकी पदस्थापना की है।

Spread the word