December 23, 2024

कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार वैक्सीनःअखलाक

कोरबा 12 अप्रैल। सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक ने रविवार सुबह 10 बजे रानी धनराज कुँवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड -19 का टीका लगवाया। हाजी अखलाक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार वैक्सीन ही है। हाजी अखलाक ने 45-59 वर्ष और 60 वर्ष व इससे अधिक उम्र के सभी मुस्लिम समाज के लोगों व जिले वासियों से अपील की है कि कोविड .19 का टीका पहला और दूसरा डोज जरूर लगवायें। इससे कोविड .19 खतरा कम हो जाता है और मृत्यु दर में भी कमी आएगी। अपील की है कि टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहें व किसी के बहकावे में न आएं। अखलाक खान के साथ जुम्मन खान ने भी कोरोना टीका का पहला डोज लगवाया।

Spread the word