December 23, 2024

आखिर गुड़ी पड़वा पर क्यों फहराते हैं ध्वज?

नईदिल्ली 12 अप्रैल। इस साल 13 अप्रैल यानी मंगलवार को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाने वाला है। आप सभी को बता दें कि इसे हिंदू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। जी दरअसल इस दिन मंदिरों में नए ध्वज लगाने की परंपरा है। इसी के साथ इस दिन कुछ लोग अपने घरों पर भी ध्वज लगाते हैं। कहा जाता है घर पर ध्वज लगाना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। वहीं ज्योतिष की कही बातों को माना जाए तो ध्वज लगाने का कुछ और ही कारण और लाभ हैं। अब आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।
ध्वज का रंग –
कहा जाता है केसरिया रंग के ध्वज का खास महत्व है। अगर घर की छत पर केसरिया ध्वज लगाया जाए तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
किस दिशा में लगाएं ध्वज- वास्तु शास्त्र को माने तो घर के ऊपर वायव्य कोण में ध्वज लगाना शुभ रहता है।
कैसा होना चाहिए ध्वज – आप सभी को बता दें कि ध्वज दो आकार के होते है। इनमे पहला त्रिभुजाकार होता है और दूसरा दो त्रिभुजाकार। वैसे तो दोनों में से कोई एक प्रकार का ध्वज लगा सकते हैं लेकिन स्वास्तिक या ॐ लगा हुआ केसरिया ध्वज बेहतरीन होता है।
ध्वज के लाभ – ज्योतिष शास्त्रकहता है घर की छत पर ध्वज लगाने से यश, कीर्ति और विजय मिलती है। इसके अलावा घर से रोग, शोक व दोष का नाश होता है।

Spread the word