December 23, 2024

परला में हाथियों ने ढहाया मकान


कोरबा 13 अप्रैल। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 17 हाथियों का उत्पात जारी है। सोमवार की रात परला बस्ती में पहुंचे हाथियों के दल ने लगातार दूसरे दिन भारी उत्पात मचाया।

इस दौरान हाथियों ने तालाब किनारे स्थित दो ग्रामीणों के घर को निशाना बनाते हुए ढहा दिये। हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करते रहे। जिस समय हाथियों ने गांव में घरों को निशाना बनाया उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। खाना खाने के बाद घर मालिक अपने परिवार के साथ पंच के यहां शरण लेने पहुंच गये थे। आधी रात को हाथियों का दल यहां पहुंचा और घरों पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों द्वारा घरों को तोड़े जाने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब घर वाले व उसका परिवार पहुंचा तो घर की दीवार व छप्पर गिरे हुए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का हमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का सर्वे किया। हाथियों द्वारा लगातार मकान तोड़े जाने से ग्रामीण काफी चिंतित है।

Spread the word