December 23, 2024

कोरबी धतुरा में टूटा मकान का ताला, हजारों का सामान पार

कोरबा 13 अप्रैल। अगले 9 दिन ठीक-ठाक गुजर जाएं यह सबसे बड़ा विषय भी है और चिंता भी। कोविड-19 में एक बार फिर पूरा जिला लॉकडाउन के साए में है। आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया गया है। बिना ठोस कारण के लोगों के बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में चोरी चकारी की घटनाएं शुरू हो गई हैं।

हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबी धतूरा गांव में चोरों ने लॉकडाउन की शुरुआत होने के साथ अपने इरादे दिखाएं और यहां एक व्यक्ति के मकान का ताला तोडक़र काफ ी सामान पार कर दिया। संबंधित व्यक्ति को हजारों की चपत लगी है। उसके द्वारा हरदी बाजार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 457 380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है और विवेचना में लिया है। नतीजों तक पहुंचने को लेकर पुलिस दावा कर रही है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने पिछले दिनों बैठक ली थी और उस पर निर्णय लिया था। जिसके अंतर्गत वर्ष 2020 के प्रदेश के प्रथम कोरोन हॉट स्पॉट कोरबा जिले में 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक के लिए लाख डाउन लगाया गया है। 10 दिन तक लोग अपने घरों में रहेंगे और उनके व्यवसाय प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। चोर.उचक्के अपनी पूरी क्षमता दिखा सकते हैं। इसलिए जरूरत समझी जा रही है कि लोगों को अपने जरूरी काम के साथ.साथ आसपास में नजर रखनी होगी। ताकि इस संकट के दौर में नुकसान ना हो सके।

Spread the word