December 23, 2024

छत्तीसगढ़: भाजपा की राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय कोरोना संक्रमित, इलाज जारी

रायपुर 13 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरोना संक्रमित हो गयी है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। राज्यसभा संसाद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि, उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के पाद वो दिल्ली के एम्स में भर्ती है।

बता दें छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं 132 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी।

कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण #COVID19 की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के #Aiims में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।

Spread the word