December 23, 2024

कोरबा जिले में कोविड मरीजों के ईलाज के लिए डेढ़ हजार से अधिक बिस्तर क्षमता मौजूद

  • जिला कोविड अस्पताल सहित दस अस्पतालों में होगा कोरोना मरीजों का ईलाज
  • सभी सावर्जनिक उपक्रमों और तीन निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए विकसित हुई सुविधाएं
  • 400 से अधिक ऑक्सीजीनेटेड बेड और 27 वेंटिलेटर भी उपलब्ध
  • कलेक्टर ने किया बालाजी ट्रामा कोविड अस्पताल का निरीक्षण, देखी सुविधाएं

कोरबा 13 अप्रैल 2021. कोरबा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कोविड मरीजों को तत्काल और बेहतर उपचार के लिए जिले में अब ईएसआईसी कोविड अस्पताल के अलावा दस अस्पतालों में सुविधाएं विकसित कर लीं गईं हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज बालाजी ट्राॅमा अस्पताल में विकसित किए जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रभारी चिकित्सक डाॅ. प्रिंस जैन से विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजो के लिए और मेडिकल स्टाफ के लिए अलग-अलग आगमन-निकासी द्वार, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, डोनिंग-डोफिंग सुविधा सहित दवाओं, ऑक्सीजन आदि व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने अस्पताल को तत्काल तैयार कर अगले दो दिनों में मरीजों का ईलाज शुरू करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिए।
इसके साथ ही जिले के सार्वजनिक उपक्रमों बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल परियोजना क्षेत्रों के अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के ईलाज के लिए अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोरबा शहर के दो निजी अस्पतालों बालाजी ट्रामा सेंटर और एनकेएच अस्पताल के तीसरे और चैथे माले का सभी सुविधाओं सहित अधिग्रहण कर कोविड मरीजों के ईलाज के लिए उन्हें तत्काल तैयार करने के निर्देश प्रबंधनों को जारी किए हैं। प्रशासन ने जीवन आशा अस्पताल और सृष्टि अस्पताल को भी शासकीय नियमों और आईसीएमआर के मापदंडो का पालन करने की शर्त पर कोरोना मरीजों के ईलाज की अनुमति दी है। जिले में इन सभी दस अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को ईलाज के लिए भर्ती करने अभी एक हजार 577 बिस्तरों की क्षमता विकसित कर ली गई है। इन अस्पतालों में ईएसआईसी कोविड अस्पताल, बालको कोविड अस्पताल, एनटीपीसी अस्पताल, सीपेट कोविड केयर सेंटर, सीईटीआई गेवरा कोविड केयर सेंटर, जिला अस्पताल, एसईसीएल अस्पताल मुड़ापार, सृष्टि अस्पताल, जीवन आशा अस्पताल और बालाजी ट्रामा अस्पताल शामिल हैं। इन सभी अस्पतालों में 400 से अधिक ऑक्सीजीनेटेड बिस्तरों की उपलब्धता वर्तमान में विकसित कर ली गई है। अस्पतालों में 204 ऑक्सीजीनेटेड बैड, 30 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सुविधा युक्त बैड, 56 आईसीयु और 31 एचडीयु बिस्तर उपलब्ध हैं। सभी दस अस्पतालों में सामान्य बिस्तरों की संख्या एक हजार 256 है। जिले के इन कोविड अस्पतालों में वर्तमान में 27 वेंटिलेटर कोरोना के गंभीर मरीजों के इ्रलाज के लिए उपलब्ध हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया है कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कोविड मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार के लिए अब फिलहाल सरकारी, जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में और प्रशासन द्वारा अधिग्रहित अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जबकि निजी अस्पतालों में शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही मरीजों का ईलाज होगा।

Spread the word