April 25, 2025

एक दिन के अंतराल में पति- पत्नी की कोरोना से हुई मौत, फैला शोक

राजकोट 13 अप्रैल। गुजरात में कोरोना की स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ चुकी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा सभी कदम उठाए जा रहे है। वही दूसरी तरफ सभी को कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। फिलहाल हर दिन राज्य में 5 हजार से भी अधिक केस सामने आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट शहर के जेतपुर रोड पर पार्थ स्कूल के नजदीक सरदार पान की दुकान के मालिक जितेंद्र ठुम्मर और उनकी पत्नी वसंत ठुम्मर कोरोना संक्रमित हुये थे। जिसके चलते उनका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि सात दिनों के बाद उनकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें जामनगर की सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार को वसंत ठुम्मर की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उनकी मौत हो गई थी, जिसके एक दिन के बाद ही रविवार को जितेंद्र ठुम्मर की भी मृत्यु हो गई थी। कोरोना ने पुत्र और पुत्री के सर पर से माता-पिता का सहारा छीन लिया.

Spread the word