December 23, 2024

मुंबई में स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ी

मुम्बई से नरेंद्र मेहता

■ रेलवे बोला सामान्य बात है

मुंबई 13 अप्रेल: कोरोना के कहर के चलते मंगलवार (13 अप्रैल) को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महाराष्ट्र में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा गरम है और ऐसे में कुर्ला के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) में मुंबई में प्रवासियों की भारी भीड़ पहुंची.ये सभी अपने घर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यहां जमा हुए थे.

हालांकि इस भीड़ को रेलवे ने सामान्य बताया है. रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि एलटीटी कुर्ला में यह भीड़ असामान्य नहीं है. गर्मियों के मौसम में ऐसा देखने को मिलता है. बयान में आगे बताया गया कि आज एलटीटी से कुल 23 ट्रेनें जाने वाली हैं, जिनमें से 16 या तो उत्तर या पूर्व की ओर जाएंगी. इन 16 में से 5 समर स्पेशल ट्रेनें हैं. समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो को देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहीं फिर से 2020 जैसे हालात ना पैदा कर दें.

महाराष्ट्र में कोरोना के 51,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की मौत हुई है. अब राज्य में बिगड़ते हालातों के चलते लॉकडाउन का खतरा बरकरार है. इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद बताया कि कोरोना के हालात को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इसकी तैयारी जारी है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन लगाना है या नहीं इस पर आखिरी फैसला राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का होगा. राजेश टोपे ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार इंतजाम कर रही है. बता दें कि आज रात 8.30 बजे सीएम उद्धव ठाकरे राज्य की जनता को संबोधित करने वाले है. हो सकता है कि इसमें कोई बड़ा ऐलान हो जाए

Spread the word