December 23, 2024

कांग्रेस आज से शुरू कर रही अपना डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी

नई दिल्ली 14 अप्रैल: कांग्रेसआज बुधवार को अपना डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी शुरू कर रही है। यह डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी यू-ट्यूब के जरिए शुरू होगा। पार्टी नेताओं के मुताबिक, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस चैनल की शुरुआत की जाएगी।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यह चैनल एक समाचार माध्यम के तौर पर काम करेगा, जिसके जरिए विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस की राय को सीधे जनता तक पहुंचाया जाएगा। चैनल यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध होगा।

Spread the word