December 23, 2024

होम आईसोलेटेड मरीज को प्रतिदिन ऑक्सीजन सैचुरेशन, तापमान जांच कर कंट्रोल रूम चिकित्सक को बताना होगा जरूरी

होम आईसोलेशन में करें पूर्ण प्रोटोकॉल का पालन: डाॅ. बी.बी. बोडे

कोरबा 14 अप्रैल 2021. जिला में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में वृहद रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किय जा रहे है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये पात्रतानुसार ए-सिम्पटोमेटिक कोरेाना पाॅजिटिव मरीजों को घर पर रखकर इलाज करने के लिए होम आईसोलेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीज जो कि बिना लक्षण या कम लक्षण वाले हो, उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर इलाज की अनुमति दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी. बी. बोडे ने बताया कि होम आईसेालेटेड मरीजों को होम आईसोलेशन के पूर्ण प्रोटोकाॅल का पालन करना जरूरी है। होम आईसोलेटड मरीजों को पल्स आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर रखना जरूरी होगा तथा प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जांच सहित आक्सीजन सैचुरेशन, तापमान जांच कर होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम में चिकित्सक को बताना होगा। डाॅ. बोडे ने बताया कि होम आईसोलेशन के दौरान आक्सीजन की कमी, सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल नजदीकी कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती होकर उपचार लेना चाहिए। सामान्यत शरीर का आक्सीजन सैचुरेशन 94 या उससे अधिक होना चाहिए तथा पल्सरेट 60 से 72 बिट्स प्रति मिनट एवं तापमान 97.7-99.5 फेरेंहाईट होता है। होम आईसोलेटेड मरीज के आॅक्सीजन सेचुरेशन और तापमान में अनियमितता रहने पर कंट्रोल रूम में संपर्क कर डाॅक्टरों से सलाह लेना चाहिए। होम आईसोलेशन में रहते हुए ऑक्सीजन की कमी सांस लेने में तकलीफ, तापमान में वृद्धि होने पर तत्काल होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 07759-222720, 21, 22, 23, 24 से संपर्क कर कोविड केयर सेंटर कोविड हॉस्पिटल में उपचार लेना चाहिए।
होम आईसोलेशन के दौरान निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके अंतर्गत पूर्ण 17 दिवस की अवधि तक घर से मरीज-रिश्तेदार बाहर नहीं जा पायेंगे। अन्य बाहरी व्यक्ति घर में नहीं आ पायेंगे। मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग हवादार अटैच बाथरूम वाले कमरे में रहना होगा। प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जॉच ऑक्सीजन सैचुरेशन, तापमान कर कंट्रोल रूम चिकित्सक को बताना होगा। नियमानुसार दवाईयों का नियमित सेवन करना होगा। होम आईसोलेशन में रहते हुये मरीजों को सावधानियां बरतनी चाहिए। मरीज होम आईसोलेशन के दौरान अपने ही कमरे में ही रहें, घर के अन्य कमरों में ना जायें। मरीज केवल अपने लिए चिन्हित शौचालय का ही प्रयोग करें। मरीज हर समय ट्रीपल लेयर मास्क पहनें तथा आठ घंटे उपयोग के बाद मॉस्क को हाइपोसोडियमक्लोराईड में डुबाने के पश्चात डिस्पोज कर दें। 20 ग्राम ब्लीचिंगपाउडर को (01 चम्मच टेबल स्पून) को 01 लीटर पानी में घोल कर हाइपोसोडियमक्लोराईड घोल बनाया जा सकता है। मरीज तरल चीजें लेते रहें और हाईड्रेड रहें। मरीज समय-समय पर साबुन और पानी से कम से कम 40 सेकंड तक हाथ धोते रहें या एल्कोहॉल युक्त सैनेटाईजर से साफ करें। मरीज की उपयोग की समस्त सामग्री अलग से मरीज के कक्ष में ही रखा जाए। घर के अन्य लोगों के साथ व्यक्तिगत वस्तु जैसे बर्तन, तौलिये आदि को साक्षा ना करें। मरीज डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें एवं दवाईयां नियमित लेते रहें। कमरा तथा शौचालय साफ करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि होम आईसोलेशन में रहते हुये संपूर्ण होम आईसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

Spread the word