April 23, 2025

50 करोड़ के डीएमएफ मद घोटाले में नोडल अधिकारी के साथ मेसर्स साहू एसोसिएट्स के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा, । जिले के डीएमएफ मद में 50 करोड़ के घोटाला मामले में इओडब्ल्यू ने जिला खनिज संस्थान न्यास के तत्कालीन नोडल अधिकारी श्रीकांत दुबे, मेसर्स साहू एसोसिएट्स रायपुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि डीएमएफ मद में घोटाले की शिकायत कोरबा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने की है। उन्होंने अलग-अलग मामले में मद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वर्तमान में ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409,120बी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की 13-1 क के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा प्रकरण जांच में लिया है।

Spread the word