December 23, 2024

कोरबा में ही रहेंगे उदय किरण , एएसपी बढई का रायपुर स्थानांतरण


कोरबा (न्यूज एक्शन) एएसपी जयप्रकाश बढई का दुर्ग स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी कोरबा वापसी हो गई थी । माना जा रहा था कि वे जल्द कोरबा में आमद दे देंगे पर पुलिस मुख्यालय से जारी ताजा आदेश के तहत एएसपी बढई का पुलिस मुख्यालय रायपुर स्थानांतरण कर दिया गया है । एएसपी बढई के कोरबा वापसी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के कोरबा में कार्यकाल को संशय की स्थिति थी । कुछ लोगों ने तो यह तक मान लिया था कि एएसपी उदय किरण कोरबा से चले जाएंगे । बकायदा जश्न मनाने की भी चर्चा रही ।स्थानांतरण को लेकर बड़ी बड़ी डिंगे भी मारी जा रही थी ।अब ऐसे लोगों को निराशा हाथ लगी है ।

Spread the word