September 21, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य में अंतर्जिला आवागमन के लिए ऑनलाइन ई-पास से मिलेगी अनुमति

मोबाइल एप्प के साथ वेबसाईट https://epass.cgcovid19.in/  पर भी आवेदन की सुविधा

कोरबा 16 अप्रैल 2021. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में फंसे लोगों को स्वयं के वाहन से छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों में आवागमन की अनुमति देने के लिए ई-पास एप्लीकेशन और वेबसाईट पर सुविधा शुरू की गई है। अनुमति प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर आवागमन की अनुमति इस मोबाइल एप्प या वेबसाइट से नहीं दी जाएगी। रेल, बस या हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। उनका टिकट ही पास के रूप में मान्य होगा। परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए उनका एडमिशन कार्ड पास के रूप में मान्य किया जाएगा। आवेदकों को छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर ही उनकी आपात स्थिति जैसे चिकित्सा संबंधी इलाज, परिवार में किसी सदस्य के निधन होने की स्थिति में आवागमन की अनुमति देने पर विचार किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन करते समय आवेदकों को व्यक्तिगत विवरण, यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी, वाहन नम्बर तथा यात्रा का विवरण, यात्रा का उद्देश्य आदि की जानकारी देनी होगी। पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करने के बाद सक्षम प्राधिकारी द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए इसके लिए अनुमति देने या नहीं देने पर विचार किया जाएगा। ई-पास एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.allsoft.corona लिंक पर जाना होगा। आवेदक वेबसाईट के पते https://epass.cgcovid19.in/    पर जाकर आवश्यक जानकारी दर्ज और  दस्तावेज अपलोड कर आवागमन की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word