31 हाथियों का दल पहुंचा टोल प्लाजा
कोरबा 17 अप्रैल। वनमंडल कटघोरा में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के केंदई रेंज में विचरण कर रहे 31 हाथियों का दल शुक्रवार की रात चोटिया में एनएच पर बने टोल प्लाजा के पास पहुंच गये। इस दल ने यहां चुन्नीलाल साहू नामक एक व्यक्ति के मकान व दुकान को निशाला बनानते हुए शटर तोड़ दिया तथा घर में रखे धान को चट करने के बाद वापस जंगल की ओर चला गया।
चुन्नीलाल साहू को इसकी जानकारी आज सुबह तब लगी जब वे उठे तो शटर टूटा हुआ था तथा बोरी में रखे धान गायब थे। पास में हाथियों के पैरो के निशान थे। उन्होंंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही इसकी रिर्पोट तैयार की। उधर एक दंतैल हाथी मोरगा सर्किल के बोटोपार पहुंचकर दो ग्रामीणों के फसल को रौंद दिया है। दंतैल के यहां पहुंचने तथा फसलों को नुकसान पहुंचाये जाने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वन अमले ने दंतेल की निगरानी शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी जा रही है।