November 22, 2024

पिछले चौबीस घंटो में कोरबा जिले के 15 कोविड मरीज़ों का निधन

मृतकों में 13 पुरुष और 2 महिलायें

60 वर्ष से अधिक उम्र के सात और 60 साल से कम आयु के 8 संक्रमितो की हुई कोविड से मृत्यु

कोरबा 17 अप्रैल। कोरबा जिले में आज 15 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है। मृतकों में 13 पुरुष व 2 महिलाएं हैं। होम आइसोलेसन में आर पी नगर, सर्वमंगला नगर और पौड़ी विकासखंड के नगोईबछेरा में रहकर इलाज करा रहे तीन कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है, तो वहीं जमनीपाली में घर पर रह कर ही कोरोना का इलाज करा रहे एक अन्य मरीज़ ने भी आज दम तोड़ दिया।
करतला विकासखंड के एक कोविड संक्रमित ने गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए कोरबा कोविड अस्पताल लाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। दूसरी ओर पिछले चौबीस घंटो में कोरबा के ई॰एस॰आई॰सी॰ कोविड अस्पताल में तीन, जीवन आशा अस्पताल में एक, न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एक, सिपेट कोविड सेंटर में एक, सृष्टि अस्पताल में एक कोरोना मरीज़ की मौत हुई है।
बिलासपुर के केयर एंड केयर अस्पताल में एक, एसकेडी हॉस्पिटल में एक और आर॰बी॰ हॉस्पिटल में एक कोविड मरीज़ की ईलाज के दौरान मृत्यु हुई है।

Spread the word