December 23, 2024

जिला अस्पताल,ट्रामा सेंटर एवं निजी अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन कई दिनों से खराब, केदारनाथ अग्रवाल ने की ठीक कराने की मांग

कोरबा 17 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के साथ कोरबा में भी कोरोना का कहर जारी है। शासन प्रशासन के साथ ही पुलिस के जवान भी लाॅकडाउन का परिपालन कराने चौक चैराहो पर तैनात किए गए है। कोरबा में लगातार माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती जा रही है। मौत के आंकड़े भी लोगों में डर पैदा कर रहे है। बावजूद इसके अनेक अस्पतालों में संसाधानों के अभाव के चलते कोरोना रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ है। कोरबा स्थित बालाजी ट्रामा सेंटर, जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन काफी दिनों से खराब पड़ी है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने शासन प्रशासन से सिटी स्कैन मशीन को जल्द सुधारवाने की मांग की है। उन्होने ने बताया कि मशीन की खराबी की वजह से मरीजों को सीने की जांच कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके साथ ही उनके परिजनों की भी मुसीबते बढ़ गई है।

Spread the word