December 23, 2024

कोरोना नियंत्रण के लिए शिक्षक कर रहे लोगों को जागरूक

कोरबा 18 अप्रैल। जिलाशिक्षा अधिकारीसतीश पांडे के पहल व कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के शिक्षको द्वारा कोविड नियंत्रण जनजागरूकता अभियान सफ लता पूर्वक चलाया जा रहा है जिसके लगातार सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। शिक्षको द्वारा छात्रों, पालको, समाज के लोगों, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों,मध्यान भोजन की स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की काउंसलिंग निरंतर की जा रही है।

इसी क्रम में काउंसलिंग की सार्थकता,उपयुक्तता को बढ़ाते हुए अब इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे कि वे भी बच्चों, पालकों, स्थानीय समुदाय को सम्बोधित कर कोरोना से बचने के उपाय बता सकें। शिक्षा विभाग का यह पहल महत्वपूर्ण अभियान साबित हो रहा है। अभियान का उद्देश्य कोविड से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी जनसाधारण तक पहुंचाना है। अभियान में प्रतिदिन नये-नये तरीके से कोविड से बचने के उपाय बताये जा रहें मिडिल स्कूल आमापाली के शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय द्वारा, लगातार अपील पत्र, नारा, कोविड रोकथाम सम्बन्धी बनाकर विभिन्न शिक्षक व्हाट्सएप समूह व जन समूह में भेजा रहा है, वहीं श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरदा द्वारा तरह तरह की पेंटिंग, पोस्टर, व जूम से मीटिंग कर जानकारी दी जा रही हैं। जिला शिक्षाधिकारी सतीश पांडे भी लगातार जूम मीटिंग ले रहे है। अभियान में श्रीमती फरहान अली,राकेश टण्डन, निशा चंद्रा,कामता जायसवाल, भूपेंद्र राठौर, अजय श्रीवास्तव, दिलकेश मधुकर, सादिक अंसारी, के अलावा जिले के सैकड़ों शिक्षक शामिल हैं।

Spread the word